- Home›
- General Knowledge›
- SSC की तैयारी : परीक्षा में सफलता दिला सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब
SSC की तैयारी : परीक्षा में सफलता दिला सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब
By: C4E Team Wed, 16 Sept 2020 1:57 PM
देश में समय-समय पर SSC की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं और इन परीक्षाओं में कई तरह के सवालों को शामिल किया जाता हैं। इन सवालों में से कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं एवं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपके अंक बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं सामान्य ज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में।
- कोयना बांध स्थित है : महाराष्ट्र
- प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया था : 1914-1918 ई.
- खरीफ की फसल काटी जाती है : नवम्बर के प्रारम्भ में
- ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी : महात्मा फुले
- भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता थे : रवीन्द्रनाथ टैगोर
- भारत आने वाले सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी : वास्को-दी-गामा
- SAARC का पूर्ण रूप है : साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन
- किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी : बालाजी बाजीराव
- स्वेज नहर के खुलने से किन दो महाद्वीपो के बीच का मार्ग छोटा हो गया : यूरोप से एशिया और पूर्वी अफ्रीका
- ‘भारत का महान ज्येष्ठ व्यक्ति’ (Grand old man of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है : दादा भाई नैरोजी
यह भी पढ़े :
# SSC की तैयारी : जल्द आने वाली हैं परीक्षा, इन सवाल-जवाब के साथ रहें तैयार
# रेलवे की तैयारी : परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण ये सवाल-जवाब, रहें तैयार
# SSC की तैयारी : परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी यह जानकारी
# रेलवे की तैयारी : जानें प्रमुख ब्रांड एबेंसडर के बारे में, परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण
# SSC की तैयारी : इन सवाल-जवाब के साथ रहें आने वाले एग्जाम के लिए तैयार