- Home›
- General Knowledge›
- SSC की तैयारी : इन सवाल-जवाब के साथ रहें आने वाले एग्जाम के लिए तैयार
SSC की तैयारी : इन सवाल-जवाब के साथ रहें आने वाले एग्जाम के लिए तैयार
By: C4E Team Mon, 28 Sept 2020 2:53 PM
देश में समय-समय पर SSC की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं और इन परीक्षाओं में कई तरह के सवालों को शामिल किया जाता हैं। इन सवालों में से कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं एवं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपके अंक बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं सामान्य ज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में।
- एन्टोमोलोजी (Entomology) में किसका अध्ययन किया जाता है : कीट-पतंगों (Insects) का
- सजीव एवं निर्जीव वातावरण से जीवों (जन्तुओं एवं पादपों) के विविध सम्बन्धों के अध्ययन को कहते हैं : पारिस्थितिकी (Ecology)
- रक्त समूहों की खोज की थी : कार्ल लैन्डस्टीनर (Karl Landsteiner) ने
- रक्त समूहों की खोज की थी : कार्ल लैन्डस्टीनर (Karl Landsteiner) ने
- ओरटीरियो-रक्लेरोसिस (Arteriosclerosis) ह्रास रोग का कारण है : धमनियों का कठोर हो जाना।
- स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है : एमाइलेज
- बीसीजी (BCG) का टीका किस रोग के उपचार के लिए लगाया जाता है : क्षय रोग (Tuberculosis)
- टोक्सीकोलॉजी (Toxicology) में किसका अध्ययन किया जाताहै : विषों का
- ‘एथलीट फुट’ बीमारी किससे होती है : कबक से
- नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है : कॉर्निया को
- किस विटामिन की कमी से जीरोप्थैलमिया (Xerophthalmia) हो जाता है : विटामिन A
यह भी पढ़े :
# SSC की तैयारी : जल्द आने वाली हैं परीक्षा, इन सवाल-जवाब के साथ रहें तैयार
# रेलवे की तैयारी : परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण ये सवाल-जवाब, रहें तैयार
# SSC की तैयारी : परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी यह जानकारी
# रेलवे की तैयारी : जानें प्रमुख ब्रांड एबेंसडर के बारे में, परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण
# रेलवे की तैयारी : विज्ञान से जुड़े ये सवाल-जवाब परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण