- Home›
- General Knowledge›
- रेलवे की तैयारी : विज्ञान से जुड़े ये सवाल-जवाब परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण
रेलवे की तैयारी : विज्ञान से जुड़े ये सवाल-जवाब परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण
By: C4E Team Mon, 28 Sept 2020 2:52 PM
देश में समय-समय पर रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं और इन परीक्षाओं में कई तरह के सवालों को शामिल किया जाता हैं। इन सवालों में से कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं एवं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपके अंक बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं सामान्य ज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में।
- केंचुआ में हृदय की संख्याएं होती है : चार
- रेबीज का इलाज किसने ढूंढा था : लुई पाश्चर ने
- जेनर ने सर्वप्रथम किस रोग का टीका बनाया था : चेचक का
- पानी का अधिकतम घनत्व किस ताप पर होता है : 40 डिग्री सेन्टीग्रेड पर
- ‘न्यूटन-सेकेण्ड’ किस भौतिक राशि का मात्रक है : संवेग का
- डेमोग्राफी में किसका अध्ययन किया जाता है : जनसंख्या का
- लाल चीटिंयों से कौनसा अम्ल प्राप्त किया जाता है : फॉर्मिक अम्ल
- रोल्ड गोल्ड में होता है : 90% ताँबा तथा 10% एल्यूमिनियम
- ‘डाउन विधि’ द्वारा सोडियम क्लोराइड (NaCl) से कौनसी गैस बनती है : क्लोरीन
- चिलीसाल्ट पीटर किसका अयस्क है : सोडियम का
यह भी पढ़े :
# SSC की तैयारी : जल्द आने वाली हैं परीक्षा, इन सवाल-जवाब के साथ रहें तैयार
# रेलवे की तैयारी : परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण ये सवाल-जवाब, रहें तैयार
# SSC की तैयारी : परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी यह जानकारी
# रेलवे की तैयारी : जानें प्रमुख ब्रांड एबेंसडर के बारे में, परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण
# SSC की तैयारी : इन सवाल-जवाब के साथ रहें आने वाले एग्जाम के लिए तैयार